Sawaal India Ka | एक मुहावरा है 'तेल देखो तेल की धार देखो'. इन दिनों तेल चाहे गाड़ी चलाने वाला हो या खाने में इस्तेमाल होने वाला हो.. उसकी किमतों की धार ऐसी है गई है कि जेब कटने लगी है. कुछ शहरों में Petrol 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है. इसी मुद्दे को लेकर आज कार्यक्रम है सवाल इंडिया का..