Pegasus Spyware: भारत में 40 से अधिक पत्रकारों के फोन नंबर इजरायली स्पाईवेयर Pegasus का उपयोग करने वाली एक अज्ञात एजेंसी की हैकिंग सूची में थे. यह जानकारी रविवार शाम को The Wire की रिपोर्ट में सामने आई है. इसमें हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टुडे, नेटवर्क 18, द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस सहित बड़े मीडिया संस्थानों के बड़े पत्रकारों को निशाना बनाया गया है. ऐसे में इस पूरे मामले पर विशेषज्ञों की क्या राय है?