Hum Log : Corona से ग्रस्त अर्थव्यवस्था को बजट से कितनी उम्मीद?

साल 2022 के आम बजट (Budget) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. एक फ़रवरी को केन्द्रीय वित्त निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लोकसभा (Lok Sabha) में इस बार भी पेपरलेस बजट (Paperless Budget) पेश करेंगी. ये उनका चौथा बजट (Budget) है. कोरोना (Corona) की तीन-तीन लहरें झेलने के बाद जिस तरह से आर्थिक मोर्चे पर हर किसी की हालत बिगड़ी है.