“Dharti Tumhari, Dharti Hamari” is a Hindi adaptation of “This Land is Your Land” written in 1940 by American singer Woody Guthrie (1912-67). The song has been sung by Deepak Castelino in memory of activist Father Stan Swamy, photographer Danish Siddiqui, historian Hari Vasudevan, hundreds of thousands of ordinary citizens whose deaths on account of Covid left India’s rulers unmoved, and in solidarity with protesting farmers. Produced by Paranjoy Guha Thakurta, the music video is a documentary on the times we are living in.
'धरती तुम्हारी, धरती हमारी' अमेरिकी गायक वुडी गुथरी (1912-67) द्वारा 1940 में लिखे गए 'दिस लैंड ईज योर लैंड' से प्रेरित हिंदी गीत है। फादर स्टैन स्वामी, छायकार दानिश सिद्दीकी, इतिहासकार हरी वासुदेवन और उन हजारों आम भारतीयों की याद में जिनकी मौत कोविड की वजह से हुई लेकिन भारत के शासक टस से मस नहीं हुए के अलावा विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता जाहिर करने वाले इस गीत को गाया है दीपक कैस्टेलिनो ने। इसके निर्माता परंजॉय गुहा ठाकुरता हैं। हम जिस दौर में जी रहे हैं, उसे इस म्यूजिक वीडियो के जरिए बयां किया गया है।