रफाल सौदे पर फ़्रांसिसी पोर्टल मीडियापार्ट के खुलासे के बाद कांग्रेस ने उठाये हैं एहम सवाल जैसे बिचौलिए सुषेण गुप्ता ने दस्सॉ एविएशन के प्रतिनिधि को किस पोलिटिकल हाई कमान से मिलवाया था, पूर्व सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा को रातों रात को हटा दिया गया, सीबीआई मुख्यालय में क्या दस्तावेज़ मिले, इन सभी सवालों पर बीजेपी चुप क्यों है?