Interim Budget 2024-25: Confident or Overconfident?

बजट हमेशा एक राजनीतिक दस्तावेज़ होता है खासतौर से चुनावी साल में, भले ही वो एक अंतरिम बजट की सीमाओं से ही लेस क्यों न हो। वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का यह अंतरिम बजट क्या जनता को लुभाने और आर्थिक विकास की कसौटियों पर खरा उतरता है? वरिष्ठ पत्रकार Paranjoy Guha Thakurta को लगता है कि सरकार सत्ता में अपनी वापसी को लेकर आश्वस्त है इसलिए इस बजट से वो वोटरों को लुभाने की कोशिश नहीं कर रही है।