आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ दायर एफआईआर से खुल सकता है लूट का पिटारा

चंदा पर आरोप है कि वे कथित रूप से वीडियोकोन को 1000 करोड़ से अधिक का लोन देने के फैसले में शामिल थीं. आरोप है कि इनके पति की कंपनी के खाते में वीडियोकान के मालिक धूत ने 64 करोड़ डाले थे। यह मामला एक दूसरे को लाभ पहुंचाने का है। एक साल की जांच के बाद एफ आई आर हुई है। इस मुद्दे पर बात कर हैं वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार परोन्जॉय गुहा ठाकुरता और न्यूज़क्लिक के एडिटर प्रबीर पुरकायस्था।