चुनाव ख़त्म होने और शपथ लेने के साथ ही सरकार ने मान लिया है कि 2017-18 में बेरोज़गारी की दर पिछले 45 साल में सबसे ज़्यादा रही। इससे पहले सरकार इस सच्चाई को मानने से इंकार करती रही है। सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी बेरोजगारी दर के आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी जुलाई 2017 से लेकर जून 2018 के दौरान एक साल में 6.1 फीसदी रही जो कि पिछले 45 साल का ऊंचा स्तर है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर धीमी पड़कर पांच साल के न्यूनतम स्तर 5.8 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। इसी विषय पर न्यूज़क्लिक ने बात की वरिष्ठ पत्रकार और आर्थिक मामलों के जानकार परंजॉय गुहा ठाकुरता से।