अमेरिका से पेट्रोनेट डील : अर्थनीति नहीं राजनीति

भारत की सरकारी कम्पनी पेट्रोनेट ने अमेरिका की द्रवित प्राकृतिक गैस (एलएनजी) डेवलपर टेल्यूरियन इंक से 50 लाख टन एलएनजी के लिए इक्विटी इनवेस्टमेंट के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन ( memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर किए। यह करार अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी यात्रा के दौरान किया गया। वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता का मानना है कि इस करार की मंशा आर्थिक फायदे की नहीं बल्कि राजनीतिक फायदे की है।