उद्योगपति-राजनेता और अफसर : ये गठजोड़ क्या कहता है?

पूर्व सीवीसी और सीबीडीटी प्रमुख के वी चौधरी एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भारत की सबसे अमीर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल हुए हैं। बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील पदों पर रहने वाले एक बड़े अफसर के इस तरह एक कंपनी में शामिल होने के कई मतलब निकाले जा सकते हैं और कई सवाल खड़े होते हैं। के वी चौधरी इससे पहले भी काफी विवादों में रहे हैं। हालांकि रिलायंस और के वी चौधरी कह सकते हैं कि वे एक स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल हुए हैं और इसे तकनीकी तौर पर नौकरी या कंपनी का कर्मचारी नहीं कहा जा सकता। इसी मुद्दे पर न्यूज़क्लिक ने बात की वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता से।