अमित शाह के बेटे की कंपनी की कमाई में 14,925 % का इज़ाफ़ा

कारपोरेट मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर लंबे समय बाद अपलोड की गई जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का कारोबार फल-फूल रहा है। साल 2014 से लेकर 2019 तक इनकी कंपनी की कमाई में तकरीबन 14, 925 फीसदी का इजाफा हुआ। कारवां के कौशल श्रॉफ ने कुसुम फिनसर्व एलएलपी द्वारा दायर कारोबार से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल कर इसपर रिपोर्ट लिखी। इस पूरे रिपोर्ट के मायने को सरल तरीके से समझा रहे हैं वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता।