रिलायंस जिओ, भारती एयरटेल और वोडाफ़ोन-आईडिया जैसी टेलिकॉम कंपनियाँ अपनी दरों में 50% तक वृद्धि करने जा रही हैंI वरिष्ठ पत्रकार परन्जॉय गुहा ठाकुरता एक ही साथ सब कंपनियों द्वारा इस इज़ाफ़े के कारणों का विश्लेष्ण पेश कर रहे हैंI वे इस वृद्धि को हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा AGR में किये गये संशोधन से भी जोड़कर देख रहे हैंI