क्या एक बार फिर दिल्ली की राजनीति तय करेगा यूपी?

इस इंटरव्यू में परंजॉय गुहा ठाकुरता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता घनश्याम तिवारी से आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक भूमिका पर चर्चा कर रहे है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए सपा और बसपा के गठबंधन से राजनीतिक समीकरण पर क्या असर पड़ेगा इस इंटरव्यू में इसकी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी है। बीजेपी सरकार बेरोज़गारी , किसानों और करप्शन के मुद्दों पर घिरी नज़र आ रही है, बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है।