केंद्र और राज्य की नीतियां दंगो, यौन हिंसा, आतंकी हमलो के बाद मिलने वाले मुआवज़े में अलग अलग हैं। यही देखने को मिलता है किसान आत्महत्या और सफाई कर्मियों के मौत के मामलों में भी। इस खास बातचीत में इन्ही मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं परंजॉय गुहा ठाकुरता और राहुल वर्मा