घटी ब्याज़ दरें नहीं उबारेंगी अर्थव्यवस्था को मंदी से

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार सुबह ब्याज़ दरें कम करने, अधिक नकदी मुहैया करवाने और लोन वापस करने पर रोक लगाने का फ़ैसला किया हैI माँग की कमी में जकड़ी देश की अर्थव्यवस्था पर इन क़दमों का असर न के बराबर होगाI ये फैसला भी वैसा ही है जैसा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को ग़रीब जनता के लिए ऐलान किया गया राहत पैकेजI नरेन्द्र मोदी सरकार भारत की डूबती अर्थव्यवस्था को उबारने और वंचित तबके की मदद के लिए किसी भी तरह के व्यापक और साहसिक क़दम उठाने से बच रही है, और सिर्फ अपर्याप्त नीतियों का ऐलान करती जा रही हैI