Not Only Food, Poor Have Right to Dignified Life: Jean Dreze

प्रवासी श्रमिकों और वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में गरीब लोगों को राहत नहीं मिल रही है। देश के गरीब राज्यों, जैसे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए विशेष कार्यक्रम होने चाहिए, ऐसा मानना है ज्यां द्रेज का।