पहले-दूसरे फेज की वोटिंग के आंकड़ों का विवाद, चुनाव आयोग के काम में पारदर्शिता क्यों नहीं

पहले और दूसरे फेज की पोलिंग के नये आंकडों को लेकर राजनीतिक क्षेत्रों में भारी विवाद शुरू हो गया है। 19 और 26 अप्रैल को मतदान के जो आंकड़े पेश  किये गये थे, उनसे ये नये आंकड़े काफी अलग हैं। एक बड़ा सवाल ये भी उठ रहा है कि चुनाव आयोग ने नया संशोधित आंकडा पेश करने में 11 दिन क्यों लगाये? UrmileshSamvad के नये एपिसोड में देश के तीन जाने-माने पत्रकारों -Paranjoy Guha Thakurta , Anuradha Raman और Sheetal P Singh के साथ वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh की खास चर्चाः