किसान आंदोलन पर शासन का कोप, मीडिया और इंटरनेट शटडाऊन

किसान आंदोलन के आलोचक भी मानेंगे कि यह भारत के आधुनिक इतिहास का सबसे बड़ा किसान आंदोलन है. लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण है. इसके बावजूद सरकार का रुख कड़ा और अड़ियल है. मुख्यधारा का मीडिया पूरी तरह उसके साथ है. लेकिन जनता का दबाव सरकार पर बना हुआ है. इससे निपटने के लिए सरकार ने इंटरनेट शटडाऊन, किसानों की गिरफ्तारी, उनके खिलाफ FIR और यहां तक कि कई वरिष्ठ संपादकों/पत्रकारों के खिलाफ मामले ठोके जा रहे हैं. ट्वीट करने पर विदेशी और स्वदेशी, हर तरह के लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज हो रहा है. कहां तक जायेगा यह सिलसिला? वरिष्ठ पत्रकार Paranjoy Guha Thakurta और Ajoy Ashirvad के साथ वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh की बातचीत:

Featured Book: As Author
Flying Lies?
The Role of Prime Minister Narendra Modi in India's Biggest Defence Scandal
Also available:
 
Pegasus Deposition

Link of the recording of the 70-minute deposition on 14 February 2022 by Paranjoy Guha Thakurta to the Supreme Court-appointed committee headed by Justice (retired) R V Raveendran on allegations of misuse of the Israeli Pegasus spyware on Indian citizens: https://pegasus-india-investigation.in/depositions/paranjoy-guha-thakurta-statement/