पिछले कुछ हफ़्तों में बिहार का चुनावी माहौल काफी गरम हो गया है। सबसे ज़्यादा चकित करने वाली बात रही है तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता। वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर का मानना है कि इन चुनावों में अगर सबसे ज़्यादा किसी का नुकसान होगा तो वह होगा नीतीश कुमार का।