Telangana में 30 नवंबर को विधानसभा के लिए मतदान होने वाला है और राज्य में चल रहे विकास कार्यक्रमों का वोटरों पर असर पड़ना लाज़मी है। Maulana Azad National Urdu University में प्रोफ़ेसोर Afroz Alam का कहना है कि Bharathiya Rashtra Samithi (BRS) की K Chandrashekhar Rao सरकार के खिलाफ anti-incumbency शायद इतनी ज़्यादा नहीं हो, लेकिन दोबारा चुनाव लड़ रहे कुछ खास विधायकों के खिलाफ ये ज़रूर देखी जा रही है।