इंडियाबुल्स पर लगे आरोप ठीक उस तरह के आर्थिक हेराफेरी के आरोप हैं जो आईएलएफएस और बाकी अन्य संस्थानों पर लगाए गए थे।ये भारत के रियल एस्टेट में व्यापत बड़े संकट को उज़ागर करते हैं। इसी सन्दर्भ में न्यूज़क्लिक के साथ ख़ास चर्चा में ऑनिंद्यो चक्रवर्ती ने बताया कि किस तरह आर्थिक मंदी ने देश में घरो की खरीद और बिक्री पर बुरा असर डाला है।